Farrukhabad:
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने पक़डे गए आरोपितों के पास से नकली नोट व उपकरण बरामद किए।
हाइलाइट्स-
-नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
-पुलिस ने किया चार आरोपितो को गिरफ्तार
-पुलिस ने नकली नोट व उपकरण बरामद किए
-मोहम्मादाबाद कोतवाली क्षेत्र का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद की एसओजी व मोहम्मदाबाद पुलिस की टीम ने मुखिबर की सूचना पर जाजपुर गोवा अडंर पास के पास से जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर के गांव बिलसड़ निवासी सर्वेश कुमार व मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव टिकुरा निवासी विपिन कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उन्होने अपने दो साथी मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नदौरा निवासी यज्ञ मित्र और यादव के बारे में बताया। पुलिस ने उन दोनों को भी गिरफ्तार किया। पकडे गए आरोपितो के पास से पुलिस ने एक लाख चालीस हजार पांच सौ रुपए के नकली नोट व नोट बनाने वाले उपकरणों को बरामद किया। पुलिस ने सभी आरोपितो के खिलाफ मोहम्मदाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यू ट्यूब से सीखा नोट बनाना
पुलिस ने जब आरोपितो से पूछताछ की तो आरोपितों ने बताया कि उन्होने नकली नोट बनाना यू ट्यूब से सीखा है। वे नकली नोट बनाने के लिए रंगीन प्रिंटर की मदद लेते थे। नकली नोटो को बाजार में कम दामों पर बेचते थे। गिरोह के सर्वेश व विपिन का काम बाजारों में नकली नोटों को खपाना था।