Breaking
3 May 2025, Sat

Farrukhabad: भाजमुयो के प्रदेश अध्यक्ष ने किया दि सरकारी चीनी मिल का औचक निरीक्षण, आधुनिकरण के लिए मांगा प्रस्ताव

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद के सदस्य ने दि किसान सहकारी चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।

हाइलाइट्स-
-भाजमुयो के प्रदेश अध्यक्ष ने किया चीनी मिल का औचक निरीक्षण
-भाजमुयो के प्रदेश अध्यक्ष ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
-चीनी मिल के आधुनिकरण के लिए मांगा लिखित प्रस्ताव
-कायमगंज स्थिति किसान सहकारी चीनी मिल का है मामला

क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल का भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद के सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी ने औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने चीनी मिल के अधिकारियों से वार्ता की वार्ता के दौरान उन्होंने चीनी मिल के आधुनिकरण को लेकर लिखित प्रस्ताव देने को कहा। वहीं उन्होंने कहा कि चीनी मिल में हर समस्या से निजात दिलाने के लिए वह दृढ़ संकल्पित है। हर समस्या को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उनको अवगत कराकर समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं उन्होंने चीनी मिल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे की निरीक्षण के दौरान दि किसान सहकारी चीनी मिल के सहकारी चीनी मिल के जीएम शादाब असलम, चीनी मिल के उपसभापति जय गंगवार, नामित डायरेक्टर अमरदीप दीक्षित, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री अवनीश चतुर्वेदी, मनोज गंगवार व किशनू चतुर्वेदी समेत भारतीय जनता पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!