Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां नायब तहसीलदार की गाड़ी के ऊपर गाने की फांदी गिर गई। जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। जाम खुलवाने पहुंचे चौकी प्रभारी व तहसीलदार के बीच जमकर नोंकझोक हुई। तहसीलदार ने लिखा उपजिलाधिकारी को पत्र की कार्रवाई की मांग।
हाइलाइट्स-
-नायब तहसीलदार की गाड़ी के ऊपर गिरी गाने की फांदी
-फांदी गिरने से बाल बाल बचे नायब तहसीलदार
-फांदी गिरने से से कार हुई छतिग्रस्त
-चौकी प्रभारी व तहसीलदार के बीच हुई नोकझोंक
-तहसील अमृतपुर क्षेत्र का है मामला
क्या है पूरा मामला
फर्रुखाबाद की अमृतपुर तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात अनवर हुसैन अपनी निजी कार से जा रहे थे। तभी उनकी कार के ऊपर गन्ने की फांदी गिर गई। जिससे उनकी कर का शीशा टूट गया और वह बाल बाल बच गए। नायब तहसीलदार ने ट्रक को तहसील के पास खड़ा कर दिया। आपको बता दे की सड़क पर ट्रक खड़े होने के कारण बदायूं मार्ग पर ट्रैकों की लंबी लाइन लग गई और जाम की स्थिति हो गई।
चौकी प्रभारी व तहसीलदार के बीच हुई नोकझोंक
जाम खुलवाने के लिए चौकी प्रभारी विमल कुमार कांस्टेबल रविंद्र कुमार के साथ तहसील पहुंचे। जहां चौकी प्रभारी और तहसीलदार कर्मवीर की जाम खुलवाने को लेकर नोंकझोंक हुई। जिस पर तहसीलदार ने एसडीएम को चौकी प्रभारी व कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा। उन्होंने पत्र नमें कहा कि चौकी प्रभारी व कांस्टेबल ने अनुशासनहीनता व पुलिस नियमावली के सिद्धांतों के खिलाफ अभद्रता एवं अनियंत्रित होकर उत्तेजित स्वर में बर्ताव किया है।
ओवरलोड वाहनों की वजह से लगता है जाम
आपको बता दे की अमृतपुर व आसपास क्षेत्र से हरदोई की रूपापुर चीनी मिल में ट्रक गन्ना लेकर जाते हैं ज्यादातर ट्रैकों व ट्रैक्टरों में गाना ओवरलोड होता है। जिसके चलते आए दिन गन्ने की फांदियां सड़क पर गिरती है। वहीं ओवरलोड वाहनों की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है। लोगों का कहना है कि पुलिस के ढीले रवैया की वजह से ट्रक ओवरलोड होकर जाते हैं।