Breaking
14 Jan 2026, Wed

Farrukhabad: चीनीमिल चुनाव सावन कुमार उर्फ जय गंगवार ने दर्ज की एकतरफा जीत

Farrukhabad:

-सांसद मकेश राजपूत ने मुंह मीठा कराकर दी जीत की बधाई, भाजपाईयों ने जमकर की आतिशबाजी
चीनीमिल चुनाव में सावन कुमार उर्फ जय गंगवार को निर्विरोध उपसभापित चुना गया। इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत ने मुंह मीठा कारकर जीत की बधाई दी। वहीं भाजपाईयों ने जमकर आतिशबाजी की।

शुक्रवार को दि सहकारी चीनीमिल में निर्विरोध चुने गए। 11 सदस्य सावन कुमार उर्फ जय गंगवार, अच्युत कुमार, ओमकार सिंह, सुमनलता, रामकिशोर, श्रीकृष्ण, शीलेश कुमार तिवारी, रोहित, सुरेश, सुदामा देवी, व रमा देवी ने भाजपा के सावन कुमार को निर्विरोध उपसभापति चुना गया। निर्विरोध चुने जाने के कारण मतदान नहीं हुआ। जिसके बाद उपजिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने   नव निर्वाचित उपसभापति सावन कुमार उर्फ जय गंगवार को प्रमाण पत्र दिया। जिसके बाद उपसभापित ने औपचारिक बैठक की। इस दौरान जीएम कुलदीप सिंह, सीसीओ प्रमोद कुमार, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर आदि मौजूद रहे।

उपसभापति सावन कुमार उर्फ जय गंगवार को सांसद मुकेश राजपूत ने मुंह मीठा कराकर जीत की बधाई दी। वहीं भाजपा को अन्य पदाधिकारियों ने माला पहनाकर जीत की बधाई दी। उपसभापति के निर्विरोध जीत पर भाजपाईयों ने जमकर की आतिशबाजी। इस दौरान जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, जिला प्रभारी शिव महेश दुबे, विधायक डॉ सुरभि, अमृतपुर विघायक सुशील शाक्य, पूर्व विघायक अमर सिंह खटिक, डॉ. मिथलेश अग्रवाल, कुलदीप गंगवार, अरुण दुबे, विजय गुप्ता, डॉ.विकास शर्मा, राहुल राजपूत, अमरदीप दीक्षित, अवनीश चतुर्वेदी, ओमकालेश्वर पाठक, सुनील चक, आशीष गुप्ता, निशांत गुप्ता, किशनू चतुर्वेदी, अमर गुप्ता, रोहित, राष्ट्रवादी अमर गुप्ता, आलोक गंगवार, लालू गंगावार, सत्यपाल लोधी, पिंटू राठौर आदि मौजूद रहे।

वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली प्रभारी राम अवतार, कंपिल थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्य, कस्बा चौकी प्रभारी नागेन्द्र सिंह, मण्डी चौकी प्रभारी विघा सागर तिवारी, एसआई नितिन कुमार व थाना शमसाबाद का फोर्स तैनात रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!