Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां कर्बला के मैदान में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की याद में चेहल्लुम पर ताजिए निकाले गए आपको बता दे कि जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए।

हाइलाइट्स-
–हजरत इमाम हुसैन याद में निकले ताजिए
–जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल
–जगह-जगह श्रद्धालुओं के दावारा बंटा गया लंगर
-फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र का है मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में कर्बला के मैदान में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की याद में चेहल्लुम पर ताजिए निकाले गए। इस दौरान गलियां या अली, या हुसैन की सदाओं से गूंज उठीं। जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल होकर ग़मगीन माहौल में मातम करते रहे। मुहर्रम के 40 दिन बाद चेहल्लुम को सादगी और सम्मान के साथ मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह लंगर का आयोजन किया और राहगीरों को खाने-पीने की चीजें बांटीं।
निकला चेहल्लुम का जुलूस
आपको बता दें कि चेहल्लुम का जुलूस नगर व क्षेत्र के गांव अतईपुर, भुड़िया, कटरा रहमत खां, बड़ा बाजार, चौक, पत्थरों वाली मस्जिद और गौखाना से होते हुए कर्बला पहुंचा। वहां ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। जुलूस में मऊ रशीदाबाद के प्रधान शोएब खां सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान पुलिस प्रशासन सतर्क रहा और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।

