Breaking
24 Apr 2025, Thu

Farrukhabad: पुरानी रंजिश को लेकर ताऊ के बेटे ने मारी गोली, हालत गंभीर

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)

खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां पुरानी रंजिश के चलते भाई ने भाई के गोली मार दी। परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।

हाइलाइट्स-
-रंजिश के चलते भाई ने मारी भाई के गोली
-फायरिंग की सूचना पर फैली गांव में दहशत
-कुंभ जाने के लिए घर से निकला था युवक
-कायमगंज क्षेत्र के गांव ललई का है मामला

जांच करते मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार

भाई ने मारी भाई की गोली
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव ललई निवासी अंकित मिश्रा को उसके ताऊ के बेटे यानि उसके भाई ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। फायरिंग की सूचना पर गांव में दहशत फैल गई। परिजन अंकित को गंभीर हालत में सीएचसी लेकर आए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इधर मौके पर पहुंचे पुलिस ने जांच पड़ताल की।

घटना जानकारी देते घायल के पिता बृजकिशोर

परिजनों ने दी जानकारी
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि अंकित के ताऊ के बेटे ने कुछ साल पहले गैर बिरादरी में शादी कर ली थी। इसके बाद परिवार ने उससे रिश्ता खत्म कर दिया था। कुठ दिन पहले ही वह वापस गांव आकर रहने लगा। ताऊ के परिवार में उसे फिर से अपना लिया। इसके बाद में हम लोगों से रंजिश मानने लगा। उसका कहना है कि वह अपनी बुआ के कुंभ जा रहा था। इससे पहले उसका और उसके ताऊ के बेटे से विवाद हो गया। जिसके चलते उसने अंकित को गोली मार दी।

जानकारी देते अधीक्षक डॉ. शोभित कुमार

डॉक्टर से दी जानकारी
कायमगंज सीएचसी प्रभारी डॉक्टर शोभित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अंकित मिश्रा नाम के युवक के पेट में गंभीर चोट आई थी। उसे प्राथमिक इलाज के बाद उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!