Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां स्कूली छात्र व छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने के लिए पुलिस की टीम ने गुर सिखाएं। टीम का मुख्य उद्देश्य छात्र, छात्र व अध्यापकों को साइबर अपराध से बचाना है। वहीं विभाग की ओर से सभी को विस्तृत जानकारी दी गई।
हाइलाइट्स–
–पुलिस ने सिखाया साइबर क्राइम से बचने के गुर
–पुलिस ने दी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की जानकारी
–सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के बारे में दी जानकारी
–कायमगंज के रामसिंह इंटर कॉलेज का है मामला
पुलिस ने किया साइबर क्राइम के बारे में जागरूक
फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर में स्थित राम सिंह इंटर कॉलेज में कोतवाली प्रभारी राम औतार व मंडी चौकी प्रभारी अवधेश यादव पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। जहां उन्होंने स्कूल के छात्र, छात्राओं व शिक्षकों को साइबर क्राइम से बचने के बारे में बताया। वहीं पुलिस ने छात्र व छात्राओं को सुरक्षित सोशल मीडिया उपयोग के बारे में जानकारी दी।
कोतवाली प्रभारी ने दी जानकारी
कोतवाली प्रभारी राम औतार ने छात्र, छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि साइबर अपराधी लोगों को विभिन्न तरीकों से झांसा देकर धन हड़प लेते है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधी शिक्षकों को भी अपने जाल में फंसा कर ठगी करते है। साइबर अपराधी डर दिखाकर, झूठे वादे करके लोगों को उनके खातों से बड़ी रकम ट्रांसफर करवा लेते है।
मंडी चौकी प्रभारी अवधेश यादव ने किया जागरूक
मंडी चौकी प्रभारी अवधेश यादव ने छात्र व छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि साइबर अपराधी यौन शोणष व अन्य तरीके जैसे ओटीपी, पासवर्ड आदि के माध्य से आपको अपना शिकार बना सकते है। उन्होने कहा कि साइबर क्रामर की जानकारी ही आपको साइबर क्राइम से बचा सकती है। वहीं उन्होने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी प्रकार की जानकारी व अपनी तस्वीर किसी से साझा न करे।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि इस दौरान विघालय के प्रबंधक व पूर्व विघायक प्रताप सिंह विघालय के प्रधानाचार्य अवकाश चन्द्र शर्मा, उप प्रधानाचार्य फाजिल खां, सर्वेश यादव, रजनेश यादव, दुष्यन्त यादव, राहुल शर्मा, विजनेश सिंह, शैलेष कुमार, विनय गंगवार, पुष्पेन्द्र अवस्थी व ताराचन्द्र शर्मा समेत आदि शिक्षक मौजूद रहे।