Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां ट्रेन से कटकर किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-ट्रेन से कटकर किशोर की दर्दनाक मौत
-मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
-जीआरपी ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के कटिया गांव का है मामला
क्या है पूरा मामला
मंगलवार को जनपद फर्रुखाबाद के थाना कंपिल क्षेत्र के गांव कटिया के पास कायमगंज-कासगंज रेलवे ट्रैक पर कंपिल रोड स्टेशन के पोल नंबर 177 के पास सुबह ग्रामीणों ने एक युवक का क्षत विक्षत शव देखा। लोगों ने शव मिलने की सूचना रेलवे स्टेशन मास्टर को दी। जिस पर स्टेशन मास्टर ने मामले की जानकारी जीआरपी कायमगंज को दी। भीड़ में से किसी ने युवक की पहचान गांव कटिया निवासी अच्छे मियां के 17 वर्षीय पुत्र अरबाज के रूप में की। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। इधर सूचना पर पहुंचे जीआरपी दरोगा राकेश यादव ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों ने दी जानकारी
आपको बता दे कि मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि अरबाज काफी दिनों से परेशान था। वह हमेशा गुमसुम रहता था। आज जाने क्या वजह रही होगी जो उसने मौत को गले लगा लिया। उन्होंने बताया कि अरबाज के दो बड़े भाई अल्तमश और एतशाम है। मृतक भाइयों में सबसे छोटा था। वहीं मां परवीन का रो-रो कर बुरा हाल है।