Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां बाढ़ के पानी में डूबकर किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। किशोर की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हाइलाइट्स–
–बाढ़ के पानी में डूबकर किशोर की दर्दनाक मौत
–किशोर की मौत की सूचना पर मचा कोहराम
–पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–कायमगंज क्षेत्र के गांव आखूनपुर का है मामला

क्या है पूरा मामला
गुरुवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव आखूनपुर निवासी संतराम का 14 वर्षीय पुत्र संदीप की बाढ़ के पानी में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई। किशोर के डूबने की सूचना पर पहुंची गोताखोर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से कुछ दूरी पर किशोर के शव को बरामद किया। किशोर की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। किशोर के बाढ़ के पानी में डूबने की सूचना पर कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा हल्का इंचार्ज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां थोड़ी ही देर में राजस्व विभाग से हल्का लेखपाल आशीष वर्मा भी मौके पर पहुंच गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों ने दी जानकारी
आपको बता दें कि मृतक किशोर के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक नगर के श्री राम सिंह इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र है। वह आज बुखार आने के कारण स्कूल नहीं गया था। जबकि उसके भाई-बहन दोनों स्कूल गए थे। दोपहर करीब 12:00 बजे संदीप साइकिल से बिना बताए गांव की किसी लड़के के साथ निकल गया था। वह गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर बाढ़ से घिरे अमरूद के बाद में अमरूद के फल तोड़ने के लिए गया होगा। इसी दौरान वह पानी में घुसा और तेज बहाव के चलते हुए असंतुलित हो गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।

