Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
जनपद फर्रुखाबाद से है जहां सड़क हादसे में किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दे कि किशोर अपनी बहनों के साथ घर जा रहा था। ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय उसका बैग ट्रैक्टर में उलझ गया।

हाइलाइट्स-
-सड़क हादसे में किशोर की दर्दनाक मौत
-जीजा के साथ घर जा रहा था किशोर
-तेज रफ्तार ट्रैक्टर में उलझा किशोर का बैग
-नवाबगंज की सिरमौर बंगार पुलिया का है मामला

क्या है पूरा मामला
रविवार की दोपहर जनपद फर्रुखाबाद की थाना नवाबगंज क्षेत्र स्थित सिमौर बांगर पुलिया के पास ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय बाइक के पीछे बैठे किशोर का बैग ट्रैक्टर में उलझ गया और युवक बाइक से गिर गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं किशोर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे युवक ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर चालक को मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र स्थित गांव हथियापुर के पास पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस में सबका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

परिजनों ने दी जानकारी
आपको बता दे कि मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक जनपद शाहजहांपुर के थाना अल्लाहगंज के गांव तातियारी निवासी रामदास वर्मा का 16 वर्षीय पुत्र अंकित अपनी बहन जनपद एटा के थाना जैथरा के गांव नगला लीलाधर निवासी साधना पत्नी शिवानंद के यहां तीन दिन पहले गया हुआ था। रविवार को वह अपने बहनोई के साथ वापस घर जा रहा था। तभी सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई।

