Farrukhabad:
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने झोपड़ी में बैठी किशोरी को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस जांच में जुटी।
हाइलाइट्स-
-झोपडी में बैठी किशोरी को ट्रैक्टर ने कुचला
-किशोरी की इलाज के दौरान मौत, मचा कोहराम
-पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
-अमृतपुर के परमपुर गांव का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना अमृतपुर के गांव परमपुर निवासी बृजपाल की 17 वर्षीय पुत्री चांदनी घर के पास झोपड़ी में बैठी थी। तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रैक्टर झोपड़ी में घुस गया। जिससे चलते झोपड़ी में बैठी चांदनी ट्रैक्टर के चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गई। आसपास ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।
परिजनों ने कराया निजी अस्पताल में भर्ती
परिजन आनन फानन में उसे गंभीर हालत में एक निजी नर्सिंग होम लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि मृतिका कक्षा 9 की छात्रा थी।
मौके पर पहुंची पुलिस
मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पडताल की । पुलिस ने शव का पंचनाम भर पोस्टमार्ट के लिए भेजा।