Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां सड़क किनारे झाड़ियां में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामावर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–सड़क किनारे झाड़ियां में मिला अज्ञात युवक का शव
–सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने फोटो की सर्कुलेट
–फर्रुखाबाद के बुलबुल कोल्ड स्टोरेज का है मामला
क्या है पूरा मामला
सोमवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद के कोतवाली क्षेत्र स्थित बुलबुल कोल्ड स्टोरेज के पास राहगीरों को सड़क किनारे झाड़ियां में एक अज्ञात युवक का शव दिखाई दिया। अज्ञात युवक के शव मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। देखते-देखते राहगीरों व क्षेत्र वासियों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। लोगों ने शव मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा भर मोर्चरी में रखवाया। इधर पुलिस ने सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला।
नहीं हो सकी शिनाख्त
आपको बता दे कि पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए उसकी फोटो जनपद व गैर जनपद के थानों में सर्कुलेट की। वहीं लोगों का कहना है की कहीं किसी ने युवक की हत्या कर उसका शव सड़क किनारे फेंक दिया हो। लोगों के अनुसार मृतक की उम्र 20 से 30 साल बताई जा रही है।
Farrukhabad: सड़क किनारे झाड़ियां में पड़ा मिला युवक का शव पुलिस जांच में जुटी

