Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां बाढ़ के पानी में डूबे पूर्व प्रधान का शव तीसरे दिन बाढ़ के पानी में उतराता मिला। पूर्व प्रधान की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हाइलाइट्स-
–तीसरे दिन बाढ़ के पानी में उतराता मिला पूर्व प्रधान का शव
–साथी को बचाने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबे थे पूर्व प्रधान
–गुरुवार से SDRF की टीम कर रही थी पूर्व प्रधान की तलाश
–पूर्व प्रधान की मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
–कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मोती नगला का है मामला

क्या है पूरा मामला
बुधवार को जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मोती नगला निवासी 60 वर्षीय पूर्व प्रधान नंदकिशोर उर्फ भूरे अपने साथी महादेव निवासी भूरे के साथ वापस घर लौट रहे थे। तभी टिलिंया-सिनौली मार्ग पर बाढ़ के पानी में तेज बहाव के चलते भूरे का पैर फिसल गया। तभी पूर्व प्रधान नंदकिशोर ने अपने साथी को बचाते हैं समय खुद बाढ़ के पानी में डूबने लगे। पूर्व प्रधान देखते ही देखते बाढ़ के पानी में ओझल हो गए। वहां मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की लेकिन सारी कोशिश नाकाम रही। आपको बता दें कि पूर्व प्रधान बाढ़ के पानी में डूबने की सूचना पर उप जिलाधिकारी अतुल कुमार व क्षेत्राधिकारी राजेश द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी।

ग्रामीणों ने किया था तहसील में प्रदर्शन
आपको बता दें कि पूर्व प्रधान की खोज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण तहसील पहुंचे और जमकर नारेबाजी की जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंची और पूर्व प्रधान की खोज में जुटी। लेकिन गुरुवार की देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम के हाथ भी खाली रहे। पूर्व प्रधान का कुछ भी पता नहीं चला।

तीसरे दिन बढ़ के पानी में उतराता मिला शव
आपको बता दे कि तीसरे दिन यानी शुक्रवार को ग्रामीणों ने अहमदगंज-टिलिंया मार्ग स्थित बूढ़ी गंगा पुल से कुछ दूरी पर पूर्व प्रधान का शव बाढ़ के पानी में उतरता देखा। ग्रामीणों के द्वारा नाव में रखकर पूर्व प्रधान का शव टिलिंया गांव लाया गया। पूर्व प्रधान की मौत की सूचना पर पत्नी विमला देवी, पुत्री नीलम, पूनम, पूजा व पुत्र नीतू शिवम व पंकज का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


