Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां मारपीट में घायल दिव्यांग की अचानक हालत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। आपको बता दे कि दो दिन पूर्व गांव के ही दबंगों ने दिव्यांग के साथ मारपीट की थी।
हाइलाइट्स–
–मारपीट में घायल दिव्यांग की अचानक बिगड़ी हालत, मौत पर मचा कोहराम ञ
-दो दिन पूर्व गांव के ही दबंगों ने दिव्यांग के साथ की थी मारपीट
–परिजनों ने लगाया पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
–फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के गांव गौर खेड़ा का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के गांव गौर खेड़ा निवासी 36 वर्षीय दिव्यांग राजीव जोशी के साथ गुरुवार को गांव के ही दबंगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। गंभीर रूप से घायल दिव्यांग का इलाज परिजन गांव के ही एक डॉक्टर से कर रहे थे। शनिवार को अचानक दिव्यांग की हालत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन में सीएचसी कायमगंज लेकर आए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहरा मच गया। मौत की सूचना पर कंपिल थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्य फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कंपिल थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल स्थिति साफ होगी।
परिजनों ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप
आपको बता दे कि मृतक दिव्यांग राजीव जोशी की भाभी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मारपीट की शिकायत सिवारा चौकी में की थी। लेकिन पुलिस ने फरियाद नहीं सुनी उसका आरोप है कि पुलिस ने दबंगो से घूस लेकर कार्रवाई नहीं की है।