Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां सूदखोरों से परेशान होकर युवक ने जीवन लीला समाप्त कर ली थी। परिजनों ने मृतक की शव एबुलेंस को रोड पर खड़ा कर जाम लगाया। आपको बता दे कि इस दौरान मृतक के परिजनों व पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई।
हाइलाइट्स–
–सूदखोरों से परेशान युवक ने की थी आत्महत्या
–पुलिस ने पंचनामा भर शव का कराया था पोस्टमार्टम
–परिजनों ने रोड पर शव एंबुलेंश खड़ी कर लगाया जाम
-जाम खुलवाने को लेकर परिजनों व पुलिस की हुई झड़प
–फर्रुखाबाद के कादरी गेट स्थित लाल दरवाजे का मामला
क्या है पूरा मामला
शनिवार की शाम फर्रुखाबाद के खटकपुरा निवासी मेराज के 22 वर्षीय पुत्र शहजाद अली ने सूदखोरों से परेशान होकर पानी के नल में चारपाई की निवाड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया था। परिजनों ने सूदखोरों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि सूदखोर प्रतिदिन उनके बेटे से 500 वसूलते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस में सबका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।
परिजनों ने लगाया जाम
आपको बता दे कि पोस्टमार्टम हो जाने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। गुस्साए परिजनों ने शव को एंबुलेंस में रख कर थाना कादरी गेट के लाल दरवाजे स्थित फब्बारे के पास पहुंचे और जाम लगा दिया। परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। इसी दौरान महिलाएं एंबुलेंस पर भी चढ़ गई। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राजीव पांडे, थाना प्रभारी कादरी गेट अमोद कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां जाम खुलवाने को लेकर पुलिस व परिजनों के बीच जमकर झड़प हुई।