Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां समाजवादी पार्टी के धरना प्रदर्शन के दौरान भगवान परशुराम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई। अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ सर्व समाज सड़क पर उतरा। सर्व समाज के लोगों ने अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।
हाइलाइट्स-
-समाजवादी पार्टी के धरना प्रदर्शन के दौरान की गई भगवान परशुराम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी
-अवध टिप्पणी करने वाले के खिलाफ सर्वसमाज उतरा सड़कों पर, की कार्रवाई की मांग
-सर्वसमाज नारेबाजी करते पहुंच कलेक्ट्रेट, सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन
-जनपद फर्रुखाबाद स्थित कलेक्ट्रेट का है मामला
क्या है पूरा मामला
गुरुवार को समाजवादी पार्टी की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। धरना प्रदर्शन के दौरान बार एसोसिएशन के पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार ने भरे मंच से भगवान परशुराम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। जिसको लेकर सर्व समाज में रोष व्याप्त। शुक्रवार को सैकड़ो की संख्या में सर्वसमाज के लोग नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को एक ज्ञापन सोपा जिसमें उन्होंने जवाहर सिंह गंगवार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। वहीं उन्होंने कहा कि जवाहर सिंह गंगवार ने समाज को बांटने का काम किया है। उनकी बार एसोसिएशन की सदस्यता खत्म की जाए। वहीं कार्यवाही न होने पर सर्व समाज ने आंदोलन की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने मामले की जांच कार्यवाही का भरोसा दिया।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे की इस दौरान फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा, रमेश त्रिपाठी, बॉबी दुबे, बाबा बाजपेई, विमलेश मिश्रा, रानू शुक्ला, अतुल मिश्रा, नितेश दीक्षित, अमन दुबे, आकाश चौबे, अंकुर सक्सेना, सुबोध शुक्ला, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी, नारायण द्विवेदी, अखिलेश अग्निहोत्री, क्रांति पाठक समेत सैकड़ो की संख्या में सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।