Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां कंपिल सिवारा मार्ग में हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक अधेड़ व युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। आपको बता दे कि हादसे में दो ममेरे भाइयों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।
हाइलाइट्स–
–मार्ग दुर्घटना में घायलों की इलाज के दौरान हुई मौत
–ममेरे भाइयों की घटना स्थल पर हुई थी मौत
–मौरम लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकराए थे बाइक सवार
–कंपिल थाना क्षेत्र के सिवारा रोड का है मामला 
है पूरा मामला
गुरुवार को जनपद फर्रुखाबाद की कंपनी थाना क्षेत्र के सिवारा रोड स्थित गांव सवितापुर बिहारीपुर के पास दो बाइकों पर सवार चार लोग मौरम से लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गए थे। हादसे में बहबलपुर मिस्तनी निवासी 28 वर्षीय राज मोहम्मद व 25 वर्षीय उसके मेरे भाई आसिफ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। थी जबकि चाचा दाबिर खान व बडहार निवासी कप्तान सिंह का 30 वर्षीय पुत्र अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया था।

इलाज के दौरान दोनों की हुई मौत
आपको बता दे कि शुक्रवार की सुबह गंभीर रूप से घायल दाबिर खान की बरेली में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं शुक्रवार की शाम अनिल की फर्रुखाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों के शव गांव पहुंचते ही चीत्कार मच गया।

