Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां लगभग एक महीने पहले लापता हुए युवक का पुलिस पता नहीं लगा पाई तो गुस्साए परिजनों ने ग्रमीणों के साथ कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। इस दौरान उन्होने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।
हाइलाइट्स-
-एक महीने पहले लापता युवक का नहीं लगा पता
-गुस्साए परिजनों ने कलेक्ट्रेट में किया धरना प्रदर्शन
-जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, की बरामदगी की मांग
-फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट का है मामला
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष विपिन अवस्थी के नेतृत्व में फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के याकूतगंज निवासी दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे। जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि लगभग एक महीने पहले 19 मई को गांव का एक युवक सुनील लापता हो गया था। 30 मई को याकूतगंज के मोहल्ला हाजीगंज निवासी तीन युवकों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन आज तक पुलिस सुनील का पता नहीं लगा पाई है। उन्होंने जिलाधिकारी से सुनील की बरामदगी की मांग की है।
ग्रामीणों ने लगाए पुलिस पर आरोप
आपको बता दे कि ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बुधवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई न करते हुए उक्त युवक का शांति भंग में चालान कर दिया था। उनका कहना है कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है। परिजनों का कहना है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने युवक की पिटाई कर उसे गायब कर दिया।

