Breaking
5 Jul 2025, Sat

Farrukhabad: एक घंटे की बारिश में खुली नगर पालिका की पोल

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां मात्र एक घंटे हुई हुई तेज बारिश से नगर पालिका की साफ सफाई की पोल खुल गई। नगर की मुख्य के मार्ग व नगर की कई गलियां जलमग्न हो गई। जल भराव के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

हाइलाइट्स
एक घंटे की बारिश में खुली नगर पालिका की पोल
नगर की मुख्य सड़के व कई गलियां हुई जलमग्न
लोगों की दुकानों में घुसा नालियों का पानी
कायमगंज नगर के मुख्य मार्गों का है मामला

नगर पालिका की खुली पोल
सोमवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर में हुई एक घंटे तेज बारिश से नगर पालिका की पोल खुल गई। नगर में काजम खां, श्याम गेट, लोहाई बाजार, भूसा मंडी चौराहा, सधबाडा, जटवारा, शिवाजी की मूर्ति की सड़के के साथ साथ ही कोतवाली कायमगंज भी जलमग्न हो गई। वहीं नालियों का पानी की दुकानों के अंदर घुस गया। आपको बता दे कि नगर पालिका की लचर व्यवस्था का नतीजा है कि मात्र एक घंटे हुई तेज बारिश से सड़के जलमग्न हो गई। वहीं नालियों का पानी लोगों की दुकानों में भर गया। सड़के जलमग्न हो जाने से नगर वासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं लोगों को आवागमन में भी काफी दिक्कत हुई।

समय रहते नहीं हुई नालों की सफाई
आपको बता दे कि लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम आने से पहले ही नालों की सफाई समय से पहले कर लेनी चाहिए थी। जिससे यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती। सफाई न होने की वजह से पानी की निकासी में दिक्कत हुई। जिसके चलते सड़के जलमग्न हो गई और नालियों का पानी दुकान के अंदर घुस गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!