Farrukhabad:
खबर जनपद फर्रुखाबाद से जहां पक्षों के बीच मारपीट का वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस वायरल वीडियों के संज्ञान में लेकर जांच में जुटी।
हाइलाइट्स-
-दो पक्षों में मारपीट का वीडियों वायरल
-नाली के पानी की निकासी को लेकर हुआ था विवाद
-थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव गदनपुर तुरा का है मामला
-वायरल वीडियों संज्ञान में लेकर पुलिस जांच में जुटी
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव गदनपुर तुरा में दो पक्ष नाली के पानी के निकास को लेकर आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। वहां मौजूद किसी ने मारपीट का वीडियों बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियों में देखा जा सकता है कि दबंगों ने पहले बुजुर्ग के साथ मारपीट की। चीखपुकार की आवाज सुनकर बीच बचाव करने आई गर्भवती बहु के साथ भी दबंगों ने मारपीट कर दी। जिसके बाद दबंगों ने एक राय होकर उसके पति व उसकी ननद को भी लाठी डंडो से मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। मारपीट में ससुर व बहु के गंभीर चोटे आई है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
महिला ने की पुलिस से शिकायत
नाली के पानी की निकासी को लेकर हुए विवाद के बाद महिला ने थानें में लिखित तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।