Breaking
4 Jul 2025, Fri

Farrukhabad: देर रात चोरों ने किया तांडव, तीन दुकानों में की चोरी

Farrukhabad (समाटार टाउन डेस्क)- 

खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां देर रात चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया। सुबह जब लोगों ने दुकानो के शटर को टूटा देखा तो चोरी का सूचना दुकानदार व पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल की। एक साथ तीन दुकानो में चोरी की सूचना पर गांव में हडकंप मच गया।

हाइलाइट्स-

-चोरों ने देर रात तीन दुकानों में की चोरी
-सर्राफा, गारमेंट्स इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में चोरी
-तीन दुकानों में चोरी की सूचना पर मचा हडकंप
-मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पडताल की

तीन दुकानों बनाया निशाना
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के फर्रुखाबाद दिल्ली मार्ग स्थित गांव बरझाला में चोरों ने हिमांशु ज्वैलर्स, बबलू इलेक्ट्रॉनिक्स व पूर्णा कॉस्मेटिक की दुकान को अपना निशाना बनाया। सुबह जब ग्रामीणों ने हिमांशु ज्वैलर्स, बबलू इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान के शटर को टूटा देखा तो मामले की जानकारी दुकानदार को दी। कुछ देर पता चल कि चोरों ने पूर्णा कॉस्मेटिक में नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इधर मौके पर पहुंचे दुकानदारों ने चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पडताल की।

सर्राफा दुकान दे दी जानकारी
नगर के मोहल्ला काजम खां निवासी राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात चोरों ने दुकान का शटर उठाकर दुकान में रखी सेफ अलमारी को दुकान के पीछे लगभग 200 मीटर दूर स्थित एक खेत में ले गए। चोरों ने खेत में सेफ अलमारी को तोड़कर उसमें रखे सोने व चांदी के जेबर चुरा ले गए।

इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार ने दी जानकारी
शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव अलेपुर निवासी बबलू ने जानकारी दी कि चोर दुकान का शटर उठाकर दुकान में रखी बैटरी व गुल्लक में रखे 10 हजार रुपए चुरा ले गए। उसका कहना है कि चोर लगभग 40 से 45 हजार रुपए की चोरी कर ले गए।

पुलिस ने की जांच पडताल
दुकानदारो के द्वारा चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर इंस्पेक्टर लॉ इन ऑडर राजेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे औऱ जांच पडताल की।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!