Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां धार्मिक स्थल में लगे पीपल के पेड़ से चोरों ने पीतल के घंटे चुरा लिए। धार्मिक स्थल से घंटा चोरी होने की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी।
हाइलाइट्स–
–धार्मिक स्थल में लगे पीपल के पेड़ से हुए घंटे चोरी
–इसी धार्मिक स्थल से पहले भी तीन बार हो चुके घंटे चोरी
–ग्रामीणों ने धार्मिक स्थल में चोरी की सूचना थाना पुलिस को दी
–फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के गांव मेदपुर का है मामला
क्या है पूरा मामला
गुरुवार को जनपद फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के गांव मेदपुर में रोड के किनारे स्थित एक धार्मिक स्थल में लगे पीपल के पेड़ से पीतल के घंटे चोरी हो गए। सुबह जब गांव की महिलाएं धार्मिक स्थल पर पूजा करने पहुंची तो घंटे चोरी होने की जानकारी हुई। घंटे चोरी होने की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वहीं ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पहली बार नहीं है कि जब यहां से घंटे चोरी हुई हो इससे पहले भी तीन बार घंटे चोरी हो चुके हैं। तीनों बार पुलिस से शिकायत की गई लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है।
ग्रामीणों ने की पुलिस शिकायत
आपको बता दे कि ग्रामीणों ने धार्मिक स्थल में लगे पीपल के पेड़ से घंटे चोरी होने की सूचना कंपिल थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्य से की। वही कंपनी थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई थी।
Farrukhabad: धार्मिक स्थल में लगे पीपल के पेड़ से चोरों ने चुराए पीतल के घंटे

