Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां बंद पड़े मकान को चोरों ने निशाना बना लिया। चोर बंद पड़े मकान से लाखों रुपए की कीमत के गहने व नगदी लेकर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
हाइलाइट्स-
-बंद पड़े मकान को चोरों ने बनाया निशाना
-लाखों रुपए के गहने व नगदी लेकर हुए फरार
-मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल
-कायमगंज नगर के मोहल्ला सड़वाड़ा का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर के मोहल्ला सड़वाड़ा निवासी निवासी श्याम बाबू होली के त्योहार पर अपने बेटे के पास दिल्ली गए हुए थे। मकान में ताला लगा हुआ था। चोरों ने रेकी की और बंद पड़े मकान को अपना निशाना बनाया। विगत देर रात रामबाबू दिल्ली से लौट कर घर वापस आया तो घर के अंदर का नजारा देख भौचक्का रह गए। घर के अंदर सामान फैला हुआ था। वही अलमारी व लॉकर का ताला टूटा हुआ पड़ा हुआ था। रामबाबू ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
मकान मालिक ने दी जानकारी
आपको बता दे कि मकान मालिक रामबाबू ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत वर्ष उसकी पत्नी का देहांत हो गया था। उसके दो पुत्र हैं जो कि बाहर रहते हैं। वह अपने पुत्र के पास होली से एक दिन पहले दिल्ली गया हुआ था। उसका कहना है कि चोर उसके मकान की दूसरी मंजिल से घर में घुसे और उसकी बहूओं के रखे हुए लाखों रुपए की कीमत के गहने व 35 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए।