Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां चोरों ने सर्राफा दुकान को निशाना बनाया चोर दुकान से सोने व चांदी के आभूषण समेत नगदी लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

हाइलाइट्स–
–सर्राफा दुकान को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना
–सोने व चांदी के आभूषण समेत की नगदी की चोरी
–सूचना पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल
–फर्रुखाबाद की थाना कमालगंज क्षेत्र का है मामला

क्या है पूरा मामला
शनिवार की रात किसी पहर जनपद फर्रुखाबाद के थाना कमालगंज क्षेत्र स्थित सर्राफा और सरिया सीमेंट की दुकान को चोरों ने निशाना बना लिया। आपको बता दे कि चोर दुकान की छत के रास्ते जीने की कुंडी तोड़कर दुकान में घुसे और सोने व चांदी की दुकान के केबिन का ताला तोड़ा और दुकान में रखें सोने व चांदी के आभूषण समेत नगदी व आभूषण चुराकर ले गए। चोरी की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
दुकानदार ने दी जानकारी
आपको बता दे कि कमालगंज थाना क्षेत्र की गांव नगला दाउद सरैया निवासी आफताब खान की रोड के किनारे सोने चांदी व सरिया सीमेंट की दुकान है। दुकानदार ने जानकारी देते हुए बताया कि चोर उसकी दुकान से लगभग 2 किलो 500 ग्राम चांदी के आभूषण, 500 ग्राम पुरानी चांदी व सोने के आभूषण चुरा के ले गए। वहीं चोर गोलक में राखी 4600 रुपए की नगदी भी साथ ले गए।

