Farrukhaabd (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां चोरों ने मंदिर में बने कमरे को निशना बनाया। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के लिए सेवादार को लिया हिरासत में लेकर छोड़ा।

हाइलाइट्स-
-मंदिर के कमरे का ताला तोड़कर 65 हजार की नगदी उड़ाई
-मंदिर में हुई चोरी की सूचना पर ग्रामीणों में मचा हड़कंप
-सेवादार से पूछताछ के बाद छोड़ा, पुलिस जांच में जुटी
-कंपिल थाना क्षेत्र के मोहल्ला चौधरियान का है मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के मोहल्ला चौधरियान स्थित सिद्ध मढ़ी मंदिर के कमरे का ताला तोड़कर चोर पैंसठ हजार रुपए नगद और सामान उड़ा ले गए। आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह महंत बाबा बृजानंद मंदिर परिसर स्थित कमरे पर ताला लगाकर अपनी दुकान पर चले गए थे। दोपहर में अज्ञात चोर मंदिर परिसर में घुस गए और कमरे का ताला तोड़कर नकदी व सामान चोरी कर ले गए। मोहल्ले के युवकों ने ताला टूटा देखा तो महंत को खबर दी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
पुलिस ने सेवादार से की पूछताछ
आपको बता दें कि पुलिस संदेह के आधार पर महंत के सेवादार को थाने ले गई। सेवादार ने बताया कि दो दिन पहले उसने मक्के की फसल बेची थी। कर्ज चुकाने के बाद उसके पास करीब साढ़े नौ हजार रुपये बचे थे। उसी शक के चलते पुलिस ने उसे उठाया था। हालांकि बाद में महंत के कहने पर सेवादार को पुलिस ने छोड़ दिया। एसओ विश्वनाथ आर्या ने बताया कि मामला संदिग्ध है, जिसकी जांच की जा रही है।

