Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां पेड़ खींचते वक्त ट्रैक्टर की पटिया टूट कर मजदूर के जा लगी। हादसे में मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
हाइलाइट्स-
-पेड़ खींचते वक्त ट्रैक्टर की पटिया टूटकर मजदूर के लगी
-पटिया लगने से मजदूर की हुई दर्दनाक मौत
-मजूदर की मौत की मौत की सूचना पर मचा कोहराम
-कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नगसिंहपुर का है मामला

क्या है पूरा मामला
शनिवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नरसिंहपुर निवासी संतोष कुमार की पेड़ खींचते वक्त ट्रैक्टर की पटिया टूट कर लग गई। हादसें में संतोष की दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दें कि मृतक की पत्नी लड़ैती देवी ने आरोप लगाया कि उसका पति संतोष कुमार गांव के ही एक ग्रामीण के यहां दस वर्षों से मजदूरी कर रहा था। शनिवार को ग्रामीण अपने खेत में यूकेलिप्टस का पेड़ कटवा रहा था। पेड़ को रस्से से बांधकर ट्रैक्टर से खींचते समय ट्रैक्टर की पटिया टूटकर संतोष को लग गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आरोप है कि हादसे की सूचना परिवार को न देकर आरोपित ग्रामीण खुद ही संतोष को बाइक पर लादकर सीएचसी लेकर पहुंचा, जहां से उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार संतोष की मौत पहले ही हो चुकी थी। लोहिया पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस बीच जब परिजनों को सूचना मिली, तो वह शव लेकर गांव लौट आए और कोतवाली जा रहे थे। ग्रामीणों की भीड़ देखकर पुलिस को जाम लगने की आशंका हुई और मौके पर बल रवाना किया गया। पितौरा गांव के पास पुलिस ने शव को लेकर जा रहे लोगों को रोका और समझा-बुझाकर शांत किया। कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा, क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार व कस्बा चौकी प्रभारी नागेन्द्र सिंह ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक की पत्नी से तहरीर ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक संतोष कुमार अपने पीछे पत्नी और चार बच्चों खुशबू (15), ऋषभ (13), रागिनी (12) और ऋतिक (10) को छोड़ गया है। घर में कोहराम मचा हुआ है।
सूचना पर पहुंची पुलिस
आपको बता दें कि जैसे ही मृतक संतोष का शव गांव पहुंचा। मृतक का शव देखकर परिजनों में कोहराम मचा गया। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और सभी शव को ट्रैक्टर पर रखकर कोतवाली की ओर चल दिए। भीड़ बढ़ती देख किसी ने पुलिस को जाम की आशंका जताई। सूचना पर कोतवाली पुलिस एलर्ट हो गई और सलमान कोल्ड पितौरा के पास ग्रामीणों को रोक कर मामले को शांत किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

