Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां व्यापारियों ने आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का 44वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया। आपको बता दे कि जन्मदिन के अवसर पर व्यापारियों ने केक काटा और साथ ही जरूरतमंदों को कपड़े वितरित किए।

हाइलाइट्स–
–व्यापारी ने धूमधाम से मनाया आबकारी मंत्री का 44वां जन्मदिन
-जिलाध्यक्ष सुबोध गुप्ता उर्फ मंशाराम के नेतृत्व में हुआ आयोजन
–जन्मदिन के अवसर पर व्यापारियों ने काटा केक बांटी मिठाई
–जन्मदिन के अवसर पर व्यापारियों ने जरूरतमंदों को दिए कपड़े

धूमधाम से मनाया जन्मदिन
शनिवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का 44वां जन्मदिन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारी के द्वारा धूमधाम से मनाया गया। आपको बता दें कि जिलाध्यक्ष सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों ने केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और साथ ही राहगीरों को मिष्ठान वितरित किए। इसके बाद सभी व्यापारियों ने भट्ठा मजदूरों व जरूरतमंदों को कपड़े आदि वितरित किए।

इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि कार्यक्रम के दौरान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव यादव, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग मिश्रा, जिला महामंत्री जितेंद्र रस्तोगी, कोषाध्यक्ष प्रमोद वर्मा, उपकोषाध्यक्ष कन्हैयालाल, किराना कमेटी जिलाध्यक्ष कमलेश भारद्वाज, जिला मीडिया प्रभारी जेहांन अहमद खां, उपाध्यक्ष मंगल गंगवार, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष संगम शाक्य, डॉक्टर विशाल, नगर कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, सर्राफा कमेटी अध्यक्ष गौरव वर्मा, महामंत्री हर्षित गुप्ता, युवा विधानसभा अध्यक्ष अशोक गुप्ता, आशीष सक्सेना, डॉक्टर ललित समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।


