Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर व्यापारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।
हाइलाइट्स–
–व्यापारी नेता ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
–व्यापारी नेताओं ने किया मंडी समिति में ध्वजारोहण
–एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कराया मुंह मीठा
–इस दौरान दर्जनों व्यापारी नेता मौजूद रहे
व्यापारी नेताओं ने मनाया गणतंत्र दिवस
कायमगंज कंपिल मार्ग स्थित नवीन मंडी समिति में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के द्वारा क्षेत्र में 76 वां राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। आपको बता दें कि इस अवसर पर व्यापार मंडल के संरक्षक लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, राम प्रकाश यादव, नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, नगर महामंत्री अमित सेठ, प्रदेश मंत्री अतुल गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र रस्तोगी, महिला जिला अध्यक्ष रश्मि दुबे, महिला नगर अध्यक्ष मधु गंगवार ने ध्वजारोहण किया। वहीं व्यापारी नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि कार्यक्रम के दौरान दीपक राज अरोड़ा, सुधाकर दुबे, सुधीर गुप्ता, किराना मंत्री अवनीश कौशल, विधानसभा महामंत्री बबलू राठौर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैया लाल, राजीव राठौर, चंद्र प्रकाश राठौर, संगम शाक्य, महिला नगर महामंत्री आरती कश्यप, लक्ष्मी राठौर, व्यापारी नेता आदेश अग्निहोत्री, द्रोण सिंह गंगवार, अमरनाथ दुबे, गोपाल गुप्ता, अटल, राजेश अग्निहोत्री, डॉक्टर प्रवीण रस्तोगी समिति अन्य व्यापारी मौजूद रहे।