Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां गंगा दशहरा के पावन अवसर पर व्यापारियों के द्वारा शरबत वितरण का आयोजन किया गया। आपको बता दे कि गंगा दशहरा व गर्मी के मौसम में राहगीरों की सेवा के लिए यह विशेष आयोजन किया गया।
हाइलाइट्स-
-व्यापारियों ने किया शरबत वितरण का आयोजन
-शरबत वितरण कर की राहगीरों की सेवा
-कायमगंज नगर के गल्ला मंडी का है मामला
व्यापारी ने किया शरबत वितरण का आयोजन
गंगा दशहरा के पावन अवसर पर जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर स्थित गल्ला मंडी चौराहे पर उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम के प्रतिष्ठान पर व्यापारियों ने शरबत वितरण का आयोजन किया। आपको बता दे कि शरबत वितरण का मुख्य उद्देश्य गर्मी के मौसम में राहगीरों की सेवा करना है। शरबत वितरण के दौरान व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं नगर वासियों ने कहा कि ज्येष्ठ माह में शरबत वितरण करना पुण्य का काम है। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि गर्मियों में श्रद्धालुओं को राहत देने और सामाजिक सेवा के भाव से यह आयोजन किया गया है यह एक छोटा सा प्रयास है लोगों की सेवा करने का।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि शरबत वितरण के दौरान उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल, महामंत्री जितेंद्र रस्तोगी, कमलेश भारद्वाज, मनीष अरोड़ा, अशोक गुप्ता, आशीष सक्सेना, पारस गुप्ता, अन्नू गुप्ता, विशाल गुप्ता, जेहान अहमद खान, हर्षित गुप्ता, हिमांशु शर्मा, रोहित मिश्रा, अक्षत गंगवार, मनोज गुप्ता, नरेश शर्मा, जीतू श्रीवास्तव, दक्ष गंगवार, संजय शर्मा व अजय गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Farrukhabad: गंगा दशहरा पर व्यापारियों ने किया शरबत वितरण

