Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां बहन को ससुराल छोड़कर वापस घर जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हाइलाइट्स–
–सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
–बहन को छोड़ वापस घर जा रहा था युवक
–मौत की सूचना परिजनों में मचा कोहराम
–पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–कंपिल क्षेत्र के गांव वहबलपुर का है मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के गांव वहबलपुर निवासी 19 वर्षीय आशू शर्मा शुक्रवार को अपनी बहन को उसकी ससुराल छोड़ने शमसाबाद थाना क्षेत्र के मुरेठी गांव गया हुआ था। वापस लौटते समय शमशाबाद-फैजाबाद मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दीय़। हादसे को देख राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल आशू एंबुलेश की मदद से लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में उच्च चिकित्सा के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
इलाज के दौरान हुई मौत
आपको बता दे कि आशू की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। मौत की सूचना परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही आपको बता दें कि मृतक के तीन भाई बॉबी, हिमांशु व दिव्यांशु है। बेटे की मौत की सूचना पर मां रानी का रो रोकर बुरा हाल है।

