Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में दो घरों में आग लग गई। आग की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। वहीं आग की चपेट में आने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
हाइलाइट्स-
-संदिग्ध परिस्थितियों में लगी दो घरों में आग
-ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
-आग की चपेट में आने से हुआ लाखों का नुकसान
-कंपिल थाना क्षेत्र के हजरतगंज गांव का है मामला
दो गृहस्थियां हुई जलकर राख
गुरुवार की दोपहर जनपद फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के गांव हजरतगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में राहुल व उसके भाई भूरे के घर में आग लग गई। आग की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। ग्रामीणों ने पंपसेट चला कर पानी डाला और मिट्टी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं आपको बता दे कि ग्रामीणों ने घरों में बंधे मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला। जब यह हादसा हुआ तब राहुल वह उसका भाई भूरे खेत पर भूस लेने के लिए गए हुए थे। घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है। वहीं आग की चपेट में आने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू
आपको बता दे कि ग्रामीणों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी थी। लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं आग की सूचना ग्रामीमों के द्वारा राजस्व विभाग को दे दी गई है। वहीं थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।