Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां गंगा में डूब कर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम। सूचना पर पहुंची पुलिस में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही आपको बता दें कि दोनों युवक सेना की तैयारी कर रहे थे।
हाइलाइट्स-
-गंगा में डूब कर दो युवकों की दर्दनाक मौत
-ट्रेनर के साथ दौड़ लगाने गए थे दोनों युवक
-मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
-उच्चाधिकरीयों ने घटना स्थल पर पहुंच की जांच
-पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे
-कायमगंज क्षेत्र के सिनौली घाट का है मामला
क्या है पूरा मामला
गुरुवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सिनौली में गंगा घाट पर तीन युवक गंगा में स्नान करते समय गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे चीख पुकार करने पर वहां मौजूद ग्रामीणों ने एक युवक को बचा लिया। लेकिन दो युवक देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गए। ग्रामीणों के द्वारा दो युवकों के डूबने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों को लगभग दो घंटे के बाद गंगा से बाहर निकाला। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर विपिन ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनके साथ डूबे तीसरे युवक का इलाज जारी है।
मृतकों की हुई पहचान
आपको बता दे कि मृतकों की पहचान मेरापुर थाना क्षेत्र गांव नगला वीरबल निवासी रघुवीर सिंह यादव के 20 वर्षीय पुत्र रमन व गांव के ही श्यामवीर सिंह यादव के 22 वर्षीय पुत्र सचिन के रूप में हुई। वहीं तीसरे डूबे युवक की पहचान जनपद अलीगढ़ निवासी जुगेंद्र के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।
परिजनों ने दी जानकारी
आपको बता दे कि पुलिस द्वारा दोनों युवकों की मौत की सूचना उनके परिजनों को दी। बेटों की मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो-कर बुरा हाल है। वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रमन व सचिन दोनों क्षेत्र के गांव दत्तूनगला में किराए के मकान में रहते थे और सेना की तैयारी कर रहे थे। आज सुबह वह अपने ट्रेनर जोगिंदर के साथ दौड़ लगाने के लिए गए थे। गंगा में नहाते समय तीनों डूब गए हादसे में रमन व सचिन की मौत हो गई। जबकि वहां मौजूद लोगों ने जोगिंदर को बचा लिया। वहीं उन्होंने बताया कि मृतक रमन की दो बड़े भाई पंकज व पवन है। वहीं मृतक सचिन एक भाई सक्षम वह तीन बहने अनुष्का, रोशनी व प्रियंका है।
घटनास्थल पहुंचे उच्चाधिकारी
आपको बता दें कि युवको के डूबने की सूचना पर उपजिलाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह व नायब तहसीलदार मनीष वर्मा मौके पर पहुंचे जहां उन्होने जांच पडताल की इस दौरान उपजिलाधिकारी रविंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों के परिजनों के दैवीय आपदा के अंतर्गत 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की जाएगी।

