Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां भतीजे को आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर आरोपित चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवक की पत्नी ने अपनी सास, ननद व चचिया ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बाकि आरोपियों की तलाश जारी।
हाइलाइट्स–
–भतीजे को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार
–मृतक की पत्नी ने दर्ज कराया था सास, ननद व चचिया ससुर के खिलाफ मुकद्मा दर्ज
–युवक ने खाया था जहरीला पदार्थ, निजी अस्पतालम में इलाज के दौरान हुई थी मौत
–जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव रुटौल का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव रुटौल निवासी राधा देवी ने 30 मार्च को कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमे में कहा था कि उसके पति आकाश ने अपनी मां पुष्पा देवी, बहन आस्था व चाचा चंद्र प्रकाश उर्फ शीलू के उत्पीड़न से परेशान होकर 30 जनवरी को जहरीला पदार्थ खा लिया था। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसके पति की मौत हो गई थी। उसका आरोप है कि उसकी सास ननद व चकिया ससुर उसके पति के साथ आए दिन झगड़ा करते थे और जान से मारने की धमकी देते थे। जिससे मजबूर होकर 15 दिसंबर 2024 को उसके पति ने उसे मजबूरन क्षेत्र के गांव उलियापुर उसके मायके भेज दिया था। वहीं पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
आपको बता दे कि रविवार को पुलिस ने मृतक आकाश को आत्महत्या के उकसाने के मामले में चाचा चंद्र प्रकाश यादव उर्फ शीलू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही और आरोपियों की तलाश जारी है।