Breaking
4 Jul 2025, Fri

Farrukhabad: भाजपा सरकार में भाजपा नेता समेत पांच घरों में हुई चोरी, पुलिस बनी मूकदर्शक

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां चोरों ने देर रात चोरों ने भाजपा नेता समेत पांच घरों को निशाना बनाया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक विभाग की टीम ने की जांच पड़ताल। भाई आपको बता दे की आहट होने पर चोर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए वहीं ग्रामीणों ने घेराबंदी कर चोरों के दो घोड़े पकड़ लिए।

हाइलाइट्स
चोरों ने भाजपा नेता समेत पांच घरों को बनाया निशाना ञ
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में रोष व्याप्त
तीन दिन पहले थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई थी किराना दुकान में चोरी
सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक विभाग की टीम ने की जांच पड़ताल
जनपद फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के गांव बिहारीपुर का है मामला

क्या है पूरा मामला
शनिवार की देर रात जनपद फर्रुखाबाद की कंपिल थाना क्षेत्र के गांव बिहारीपुर निवासी सुखवीर राजपूत भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं। देर रात वह छत पर सो गए जबकि अन्य लोग लोग घर के बरामदे में रहे थे। बीती रात चोर मुख्य दरवाजे से घर में घुस गए। चोरों ने कमरे की  रखी अलमारी का ताला तोड़ दिया। अलमारी में रखे तीन लाख रुपए के जेवर , पांच हजार की नगदी व मोबाइल चोरी कर ले गए। इसके बाद चोर पड़ोसी किशनपाल के घर में मुख्य दरवाजे से होते हुए कमरे में घुस गए। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर दो लाख रुपए के जेवर , पचास हजार रुपए की नगदी व मोबाइल चोरी कर ले गए।  खटपट की आवाज स्वजन जागे। शोर मचाने पर चोर सीढ़ियों से चढ़कर छत से होते हुए खेतों में भाग गए।छत से कूदने पर सुखवीर का मोबाइल चोरों के हाथों से छूट गया। सुबह खेतों में छानबीन करने पर सुखवीर का मोबाइल मिल गया। चीखपुकार की आवाज सुनकर जागे पीड़ितों ने कमरे में जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखा सामान व नगदी गायब थी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पड़ोसी गांव शाहपुर गंगपुर निवासी विनोद कुमार के घर में चोर घुस गए। विनोद कुमार घर के बाहर , मां बरामदे में सो रही थी। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का एक ताला तोड़ दिया। ट्रैक्टर खरीदने के लिए रखे पांच लाख रुपए , पत्नी का पांच लाख रुपए का जेवर चोरी कर लिया। इसके बाद चोर पड़ोसी बसंती देवी के घर में घुसकर बक्शे का ताला तोड़कर दस हजार रुपए के चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। इसके बाद चोर विनोद के चाचा सत्यवीर के घर में घुस गए। कमरे में रखे पर्स को चोरी कर लिया। सत्यवीर झोपडी में सो रहे थे। खटपट की आवाज सुनकर सत्यवीर ने शोर मचाना शुरू कर दिया। चोर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों के अनुसार चोर आधा दर्जन से अधिक थे। वह लगभग छ घोड़ों के साथ आए थे। विनोद ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी।

पुलिस ने की जांच पडताल
आपको बता दे कि ग्रामीणों के द्वारा चोरी की सूचना पर कंपिल थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्य फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की और मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम ने वीडियो ग्राफी का फोटोग्राफी कर साक्ष्य एकत्रित किए। वहीं आपको बता दे कि कंपिल थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई थी। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!