Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां विजलेंस की टीम ने छापा मारा कार्रवाई कर तीन घरों में बिजली चोरी पकड़ी। वही साथ ही दो घरों में घरेलू कनेक्शन का कमर्शियल में प्रयोग होते हुए मिला।

हाइलाइट्स–
–विजलेंस टीम ने छापा मार पकड़ी तीन घरों में बिलजी चोरी
–दो घरेलू कनेक्शन का कमर्शियल में प्रयोग होते हुआ मिला
–बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
–फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर के मैन बाजार का है मामला

क्या है पूरा मामला
शनिवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर के मैन बाजार स्थित बजरिया में विजिलेंस विभाग की टीम ने सुबह 6:00 बजे छापा मार कार्यवाही की। आपको बता दे कि बिजनेस विभाग की छापा मार कार्रवाई से नगर वीसियों में हड़कंप मच गया। विजलेंस टीम ने लोगों के घरों में सीढ़ी लगाकर विद्युत चोरी पकड़ी। आपको बता दे कि इस दौरान बिजनेस प्रभारी रणवीर सिंह, उपनिरीक्षक अफजल खान, जेई राजेश कुमार, एसडीओ विनोद कनौजिया, जेई जावेद अहमद व स्थानीय कर्मचारी मौजूद रहे।
विभाग में दर्ज कराया मुकदमा
आपको बता दे कि विद्युत विभाग ने बजरिया मोहल्ले में प्रवीण कुमार रस्तोगी, प्रदीप कुमार रस्तोगी व प्रदुम्मन कुमार जैन के घरों में बिजली चोरी पकड़ी विद्युत विभाग ने तीनों लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। वहीं सुमित गुप्ता व अनुराग के घरों में घरेलू कनेक्शन से दुकान में बिजली का प्रयोग होते हुए मिला।


