Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां ट्रेन के आगे कूदकर ग्रामीण ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।हाइलाइट्स-
-ट्रेन के आगे कूदकर ग्रामीण ने की आत्महत्या
-गार्ड ने शव को किया कायमगंज रेलवे प्रशासन के सुपुर्द
-रेलवे पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए कोतवाली भेजो मेमो
-पुलिस ने शव का पंचनामा भर मोर्चरी में रखवाया
-फर्रुखाबाद-कायमगंज रेलवे मार्ग स्थित ग्राम आद्दूपुर अंडरपास का मामलाक्या है पूरा मामला
सोमवार की दोपहर अनवरगंज से चलकर कासगंज जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15037 जैसे ही शमशाबाद स्टेशन से छूटी तभी कुछ दूरी पर ही फर्रुखाबाद कायमगंज रेलवे मार्ग स्थित गांव अद्दूपुर अंडरपास के पोल संख्या157/14 के पास एक ग्रामीण ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। ट्रेन के गार्ड जीएल मीणा ने लोगों की मदद से ग्रामीण का शव कायमगंज रेलवे पुलिस के सुपुर्द किया। कायमगंज रेलवे स्टेशन अधीक्षक जयचंद मीणा ने शव की शिनाख्त के लिए शव को रेलवे स्टेशन पर रखा और कायमगंज कोतवाली में एक मेमो भिजवाए।
नहीं हो सकी शिनाख्त
आपको बता दे की मृतक एक की शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक का ग्रामीण गहरी रंग का लोअर नीले रंग की सैंडो बनियान पहने हुए हैं। जिसकी उम्र लगभग 40 साल बताई जा रही है।