Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)– खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां गौ तस्करी के शक में ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर दोनों युवकों को थाने ले गई।
हाइलाइट्स– –गौ तस्करी के शक में ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ा –ग्रामीणों ने दोनों युवकों को किया पुलिस के हवाले –पुलिस युवकों को अपने साथ ले गई थाने, की पूछताछ –नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला दमू का है मामला
क्या है पूरा मामला बुधवार की रात लगभग 10:00 बजे जनपद फर्रुखाबाद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला दमू निवासी प्रधान प्रतिनिधि अनोज गंगवार खेत में लगी मक्का की फसल को भरने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान अनोज को सड़क पर एक पिकअप आते हुई दिखाई दी। जब अनोज ने पिकअप को रुकने का इशारा किया। तो पिकअप चालक पिकअप की स्पीड बढ़कर मौके से फरार हो गया। अनोज ने पिकअप का पीछा किया। लेकिन काफी देर हो चुकी थी। अनुज की सूचना पर ग्रामीणों ने दो युवकों को दबोच लिया। आपको बता दें कि युवक एक गाय और एक बछड़े को ले जाते हुए पकड़ लिए गए। ग्रामीणों के द्वारा गौ तस्करी की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को थाने ले आई और उनसे पूछताछ की।
युवकों ने दी जानकारी आपको बता दे कि युवकों ने जानकारी देते हुए बताया कि वे मऊदरवाजा क्षेत्र से गाय व बछड़े को पिकअप में लादकर कायमगंज कोतवाली क्षेत्र तभी उनकी पिकअप कीचड़ में फस गई और उन्होंने गाय व बछड़े को नीचे उतार लिया। इसी दौरान ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पशु तस्करी के संबंध में कोई भी तथ्य सामने नहीं आया है। वही पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है।