Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां सड़क निर्माण न होने पर गुस्सा आए ग्रामीणों ने नगर पंचायत का गेट बंद कर दिया। वही आपको बता दे कि लोगों ने नगर पंचायत में कार्यरत कर्मचारियों को गेट के अंदर नहीं जाने दिया।

हाइलाइट्स-
-सड़क निर्माण न होने पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त
-गुस्सा ग्रामीणों ने किया नगर पंचायत का गेट बंद
-नगर पंचायत के कर्मचारियों को अंदर जाने से रोका
-जनपद फर्रुखाबाद के नवाबगंज नगर पंचायत का है मामला

क्या है पूरा मामला
शुक्रवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद की नगर पंचायत नवाबगंज के वार्ड संख्या 6 में सड़क निर्माण कार्य न होने पर स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। सड़क निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत का मुख्य द्वार बंद कर दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत में कार्यरत कर्मचारियों को नगर पंचायत के अंदर जाने से रोका। वही आपको बता दे कि स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के मौसम में सड़कों पर पानी भर जाता है। इससे आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं घरों के अंदर नली का गंदा पानी घुस जाता है। स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार सड़क निर्माण की गई लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ।

लिपिक ने दी जानकारी
आपको बता दे कि नगर पंचायत के लिपिक विकास गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क निर्माण का कार्य डूडा की ओर से किया जाएगा। जिसको लेकर नगर पंचायत पहले से ही एनओसी दे चुका है। वही ईओ अखिलेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जेई को सड़क निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

