Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां कोर्ट के आदेश के बाद जमीन पर राजस्व विभाग ने कब्जा कराया था। उक्त जमीन पर निर्माण का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया था। जिसको लेकर संतोष कुमार दिवाकर की शिकायत पर पुलिस ने 400 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया।
हाइलाइट्स–
–कोर्ट के आदेश पर राजस्व विभाग ने दिलाया था कब्जा
–उक्त जमीन पर निर्माण का ग्रामीणों ने किया था विरोध
–पुलिस में 400 से अधिक ग्रामीणों पर लिखा मुकदमा
–कायमगंज–अचरा मार्ग स्थित ग्राम सत्तार नगर का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र के गांव बरझाला निवासी संतोष कुमार दिवाकर ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायालय के आदेश पर उसे कायमगंज अचरा मार्ग स्थित ग्राम सत्तार नगर के पास 29 डिसमिल जमीन मिली थी। उक्त जमीन का मामला काफी सालों से न्यायालय में बेचाराधीन था। न्यायालय के आदेश पर राजस्व विभाग, न्यायालय के अमीन व पुलिस ने उक्त जमीन पर कब्जा कराया था। लेकिन जब वह उक्त जमीन पर निर्माण के लिए पहुंचा तो सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण निर्माण का विरोध करने लगे। जिस पर पुलिस ने समझा बूझकर मामले को रफा दफा कराया था।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने संतोष दिवाकर की तहरीर पर गांव इनायत नगर निवासी महिमा चंद्र, गांव बरझाला निवासी हुकुम सिंह, गांव इनायत नगर निवासी सत्येंद्र, संजीव, चंद्रशेखर, विजय शाक्य, अजय शाक्य, सुधीर शाक्य, नानक राम, जबर सिंह बारिश खान, रामू, ओमपाल, सत्येंद्र के साथ 300 से 400 अज्ञात ग्रामीण व 50 से 60 महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।