Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां श्री कोतवाली ईश्वर हनुमान जी सेवा ट्रस्ट की ओर से गरीब बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को कपड़े आदि वितरित किए गए। इस दौरान गर्म कपड़े पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे।
हाइलाइट्स-
-श्री कोतवालेश्र्वर हनुमान जी सेवा ट्रस्ट ने वितरित किए कपड़े
-गर्म कपड़े व अन्य चीज पाकर खेल जरूरतमंदों के चेहरे
-कायमगंज के वीरेंद्र सिंह गंगवार एट भटटे का है मामला
ट्रस्ट ने वितरित किए जरुरतमदों को कपड़े
खबर जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज से है जहां श्री कोतवालेश्र्वर हनुमान जी सेवा ट्रस्ट की ओर से कायमगंज कंपिल मार्ग स्थित वीरेंद्र सिंह गंगवार ईठ भट्टे पर गरीब, बेसहारा, नन्हे-मुन्ने बच्चों को गर्म कपड़े व अन्य जरूरी सामान वितरित किया गए। गर्म कपड़े व अन्य जरूरतमंदों की चीज पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारी ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह की सेवाएं लगातार जारी रहेगी। ट्रस्ट की ओर से गरीब व बेसहारा लोगों की जितनी मदद हो सकेगी उतनी मदद की जाएगी।
गर्म कपड़े वितरण के दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे की गर्म कपड़े वितरण के दौरान जितेंद्र रस्तोगी, अशोक गंगवार, संगम शाक्य, आशु चतुर्वेदी, बबलू राठौर, विकास श्रीवास्तव, सत्यम कोहली, सुलेखा चतुर्वेदी, किरण शर्मा, इशिका रस्तोगी, शुभ रस्तोगी, पंकज मिश्रा व मोहित समेत ट्रस्ट के आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।