Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां रिश्तो को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। शराब के लिए पैसे ना देने पर बेटों ने मां को कीटनाशक पदार्थ पिला दिया। पिता ने बेटों के खिलाफ पुलिस से की शिकायत।
हाइलाइट्स–
–शराब के पैसे ना देने पर बेटों ने मां को पिलाया जहरीला पदार्थ
–परिजन गंभीर हालत में अस्पताल लेकर आए
–प्राथमिक इलाज के बाद महिला को किया जिला अस्पताल रेफर
–सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल
–कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मऊराशीदाबाद का मामला
बेटों ने मां को पिलाया जहरीला पदार्थ
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कोट पहाड़ी मऊरशीदाबाद निवासी सोबरन सिंह की पत्नी निर्मला देवी को उसके बेटों रवि व नितेश ने शराब के लिए पैसे न देने पर जहरीला पदार्थ पिला दिया। महिला की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे आनन फानन में सीएचसी लेकर आए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद महिला को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इधर परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
जानकारी देते पति सोबरन सिंह
पति ने दी जानकारी
पति सोबरन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह व उसकी पत्नी व उसके पुत्र तंवाकू की गोदाम में काम करते है। उसके पुत्र नीतीश व रवि शराब पीने के आदी हैं। शराब के पैसों को लेकर आए दिन घर में झगड़ा करते हैं आज भी उन्होंने अपनी मां निर्मला देवी से शराब के लिए पैसे मांगे जब मां ने शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया। तो नितेश व रवि ने मिलकर मां को जहरीला पदार्थ पिला दिया। मामले की जानकारी डायल 112 को दी गई थी मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की थी।