Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां जल चढ़कर वापस लौट रहे कांवरियों के साथ पिकअप चालक ने और उसके साथियों ने गांव में मारपीट कर दी। आपको बता दे कि कांवरियों ने कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग।

हाइलाइट्स–
–कांवरियों के साथ पिकअप चालक व उसके साथियों ने की मारपीट
– कांवरिए पिकअप को किराए पर लेकर जल चढ़ाने के लिए गए थे गोला
–गोला से लौटते वक्त पिकअप चालक के शराब पीने पर हुआ था विवाद
–चालक ने कांवरियों को गांव ले जाकर साथियों के साथ मिलकर की मारपीट
-जनपद फर्रुखाबाद के थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव गौरैयापुर का है मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पितौरा निवासी कांवरिए शुक्रवार को सावन के पवित्र माह में भगवान शंकर को जल चढ़ाने के लिए गोला गए हुए थे। आपको बता दें कि कांवरिए थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव हंसापुर गौरैयापुर निवासी महिमा चन्द के पुत्र यश कुमार की मैक्स पिकअप गाड़ी किराए पर लेकर गए थे। जल चढ़कर लौटते वक्त कांवड़ियों ने पिकअप चालक से भंडारे में रुकने को कहा लेकिन पिकअप चालक नहीं मना थोड़ी ही दूर पर पिकअप चालक ने शराब के ठेके का पास जाकर गाड़ी रोक दी और शराब पीने लगा। जिसका कांवरियों ने विरोध किया तो उसने आपा खो दिया। जैसे तैसे वहां मौजूद लोगों ने मामले को शांत कराया और पिकअप चालक पिकअप को लेकर गंतव्य की ओर रवाना हुआ।
गांव ले जाकर की मारपीट
आपको बता दे कि पिकअप चालक यश कुमार सभी कांवरियों को अपने गांव हंसापुर गौरैयापुर ले गया। पिकअप चालक ने अपने साथियों के साथ कांवड़ियों पर लाठी डंडों व ईंटों से हमला कर दिया। जिससे कई कांवरियों के गंभीर चोटें जैसे तैसे कांवरिए अपनी जान बचाकर वहां से भागे।
पुलिस से की कार्रवाई की मांग
आपको बता दे कि कांवरिए कायमगंज कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने पिकअप चालक यश कुमार व उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर पुलिस ने बताया कि मामला दूसरे थाना क्षेत्र का होने के कारण करवाई भी उसी थाने में होगी। जिस पर शमशाबाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घायलों का मेडिकल शमशाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया।


