Farrukhabad:
खबर जनपद फर्रुखाबाद से जहां संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारा और घंटो तक स्पा सेंटर मालिक से पूछताछ की…..
क्या है मामला
सोमवार की शाम को फर्रुखाबाद शहर क्षेत्र के ठंडी सड़क पर स्थित एक स्पा सेंटर पर सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय व प्रिशिक्षु सीओ अजय शर्मा, महिला थानाध्यक्ष पूनम अवस्थी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थानाध्यक्ष हरिनंदन ओझा, थानाध्यक्ष कादरी गेट अमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की। पुलिस ने इस दौरान स्पा सेंटर के मैनेजर समेत 5 महिलाए मिली। पुलिस ने स्पा सेंटर में लगे कैमरों की डीबीआर सहित काफी सामान पुलिस ने कब्जे में लिया है। पुलिस की छापेमार कार्रवाई से इलाके में हडकंप मच गया।
इस दौरान स्पा सेंटर में मौजूद लड़कियों से पूछताछ की गई। पुलिस ने स्पा सेंटर में बने कॉटेज में जाकर देखा गया। पुलिस ने स्पा सेंटर के कैमरों की डीवीआर सहित काफी सामान को कब्जे में लिया है। वहीं पुलिस के आलाधिकारियों ने इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। आखिर क्या कार्यवाही की गई है और क्या बरामद हुआ है। तकरीबन ढाई घंटे चली तहकीकात के बाद पुलिस टीम वापस लौट गयी| मौका देखकर सीओ सिटी मीडिया को बिना कुछ जानकारी दिए मौके से चलीं गयीं ।