Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां गंगा दशहरा त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से रूट डायवर्ट कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से आवागमन के लिए वैकल्पिक रूट बनाया गया है।

हाइलाइट्स–
–गंगा दशहरा त्योहार को लेकर प्रशासन ने किया रूट डायवर्ट
–गंगा दशहरा त्योहार को लेकर प्रशासन ने बनाए वैकल्पिक रूट
–रात 12:00 बजे से गुरुवार स्नान समाप्ति तक रहेगा रूट डायवर्ट
-भरी संख्या में जिलें में गंगा स्नान करने पहुंचेंगे श्रद्धालु

रूट किए डाइवर्ट
जनपद फर्रुखाबाद में गंगा दशहरा मेले को लेकर ट्रैफिक विभाग की ओर से जिले की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जिले में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वहीं वाहनों को डाइवर्ट करने के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था भी की गई है। पांचाल घाट, श्रृंगी रामपुर, ढाई घाट व अटेना घाट के मार्गों पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है। आपको बता दे कि गंगा दशहरा मेले में हजारों की संख्या में जिले व आसपास के जिलों से श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए घाट पर आते हैं और आस्था की डुबकी लगाते हैं। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई दिक्कत ना हो जिसको लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

क्या होगा वैकल्पिक रूट
आपको बता दे कि प्रशासन की ओर से वैकल्पिक रूट तैयार किया गया है जो कि इस प्रकार है कानपुर और कन्नौज से आने वाले मालवाहक वाहनों को गुरसहायगंज से छिबरामऊ की ओर से भेजा जाएगा। वहीं कन्नौज कानपुर रोड से आने वाले वाहनों को खुदागंज पर ही रोक दिया जाएगा। छिबरामऊ से जहानगंज होकर आने वाले भारी वाहनों को काली नदी पर ही रोक दिया जाएगा। वहीं पड़ोसी जनपद मैनपुरी से आने वाले वाहनों को मोहम्मदाबाद की चौकी मदनपुर और रोहिल्ला पर ही रोक दिया। जाएगा वहीं एटा से आने वाले वाहनों को कायमगंज के बेरिया तिराहे पर रोका जाएगा। शाहजहांपुर जलालाबाद से आने वाले वाहनों को अल्लाहगंज और कोल्हापुर में रोक दिया जाएगा हरदोई की तरफ से आने वाले वाहनों को रूपापुर में ही रोक दिया जाएगा।


