Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां फर्रुखाबाद दिल्ली मार्ग स्थित झन्नाझार की पुलिया के पास अन्ना जानवर को बचाने के चक्कर में बाइक सवारों ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
–बाइक सवारो ने मारी बुजुर्ग साइकिल सवार को टक्कर
–मार्ग के बीच अन्ना जानवर के आने से हुआ हादसा
-सूचना पर मौके पर पहुंची शमशाबाद कायमगंज की पुलिस
-डॉक्टर ने बुजुर्ग साइकिल सवार को किया मृत घोषित
-फर्रुखाबाद दिल्ली मार्ग स्थित झन्नाझार पुलिया का है मामला
क्या है पूरा मामला
बुधवार की देर शाम फर्रुखाबाद दिल्ली मार्ग स्थित झन्नाझार की पुलिया के पास अन्ना जानवर को बचाने के चक्कर में बाइक सवार दो युवकों ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना पर क्षेत्र अधिकारी संजय वर्मा, कायमगंज कोतवाली प्रभारी राम अवतार, क्राइम इंस्पेक्टर राजेश सिंह व थाना शमशाबाद की पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। कायमगंज सीएचसी में डॉक्टर ने बुजुर्ग साइकिल सवार को मृत घोषित कर दिया। इधर क्षेत्र अधिकारी व कोतवाली प्रभारी ने अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना। फैजाबाद चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक नारेन्द्र सिंह का फाइल फोटो
मृतक के परिजनों ने जानकारी दी
मृतक नारेन्द्र सिंह के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक क्षेत्र के गांव पपड़ी मिल्किया का निवासी है शाम को वह फर्रुखाबाद दिल्ली मार्ग स्थित फैजाबाद बाजार गया था बाजार से लौटते वक्त बाइक सवारों ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी गुड्डी पुत्र आशीष व पुत्री शिवानी का रो-रोकर बुरा हाल है। वही परिजनों ने बताया कि मृतक के पुत्र आशीष की शादी फरवरी में होनी है।
बाइक सवार ने जानकारी
हादसे में घायल बाइक सवार शिवम ने बताया कि वह जनपद हरदोई के थाना लोनार के गांव मेहंदियालपुर का निवासी है वह गांव के ही सुमित के साथ कायमगंज क्षेत्र के गांव ब्राहिमपुर में अपने बहनोई अरविंद कठेरिया के यहां जा रहा था रास्ते में हादसा हो गया।