Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां पत्नी ने पति को मृत दिखाकर 80 वर्ग मीटर का आवास के लिए पट्टा ले लिया। पीड़ित पति ने कलेक्ट्रेट पहुंचे जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार औऱ पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
हाइलाइट्स-
-पति को मृत दिखाकर पत्नी ने लिया आवासीय पट्टा
-छिबरामऊ तहसील के गांव कुशल पूर्व में लिया पट्टा
-पीड़ित पति ने लगाई जिलाधिकारी से न्याय की गुहार
-फर्रुखाबाद के मोहल्ला राजीव गांधी नगर का है मामला
क्या है पूरा मामला
बुधवार को जनपद फर्रुखाबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां मोहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी सुनील कुमार ने कलेक्ट्रेट पहुंचे जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को एक प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उसने कहा कि उसकी पत्नी ने उसे मृत दर्शाकर छिबरामऊ तहसील के गांव कुशलपूर्वा में 80 वर्ग मीटर का आवासीय पट्टा ले लिया है। जबकि वह जीवित है। उसका कहना है कि उसकी पत्नी कन्नौज जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रूप में कार्यरत है। पीड़ित पति ने जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई और पत्नी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
न्यायालय में विचाराधीन है मामला
आपको बता दे कि पीड़ित सुनील कुमार ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2012 में जनपद कन्नौज के थाना तालग्राम क्षेत्र के गांव कुशलपूर्वा निवासी सावरेन सिंह की बेटी साधना के साथ हुई थी। उसका कहना है कि पत्नी ज्यादातर अपने मायके रहती है। जिसका उसने विरोध किया तब पत्नी के द्वारा न्यायालय में बाद दायर कर दिया गया। जोकि फतेहगढ़ न्यायालय में विचाराधीन है।