Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां खाना बनाते समय महिला को जहरीले किले ने काट लिया। महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन महिला को जिंदा करने के लिए झाड़ फूंक में लगे हुए हैं।
हाइलाइट्स-
-महिला को जहरीले कीड़ ने काटा
-महिला की इलाज के दौरान मौत
-मौत की सूचना पर मचा कोहराम
-कंपिल के मोहल्ला का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के मोहल्ला पट्टी मदारी निवासी महाराम की 30 वर्षीय पत्नी कन्यावती को बुधवार देर रात खाना बनाते समय जहरीले कीड़े ने काट लिया। चीखने की आवाज सुनकर परिजे मौके पर पहुंचे और उसे आनन फानन में गंभीर हालत में सीएचसी कायमगंज के लेकर आए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद महिला को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां गुरुवार की दोपहर महिला की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर घर चले आए। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक महिला के तीन पुत्रियां अनामिका , शिल्पी , सुनैना दो पुत्र लव व राज हैं। सभी को रो रोकर बुरा हाल है।
झाड फूंक में लगे परिजन
परिजन महिला को दोबरा जिन्दा करने के लिए उसे झाड़ फूक के लिए कासगंज, पटियाली, छिबरामऊ व कायमंगज लेकर चले गए। गुरुवार शाम जब सफलता नहीं मिली तो शव लेकर घर वापस आए गए। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचू पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया।