Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क):
खबर जनपद फर्रुखाबाद से जहां एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर जान दे दी। बेटी की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे मायके पक्ष ने बेटी की ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए। इधर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-संदिग्ध हालात में महिला ने लगाया फंदा
-महिला की मौत पर मच कोहराम
-मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
-क्षेत्र के गांव अरियारा का मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव अरियारा निवासी राहुल की पत्नी निधि ने सोमवार की शाम घर में पंखे के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। घर के बाहर खेल रहे बच्चों ने जब निधि के शव को लटके हुए। देखा तो इसकी जानकारी उन्होंने पड़ोसियों को दी। पड़ोसियों ने निधि के शव लटके होने की सूचना खेत में काम कर रहे उसके पति राहुल व उसके ससुर को दी। दोनों घर पहुंचे जहां उन्होंने उसे फंदे से उतारा और एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जहां डॉक्टर ने निधि को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर घर चले आए। ससुराल पक्ष की ओर से निधि की मौत की सूचना मायके पक्ष को दी गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
निधि की मौत की सूचना ससुराल पक्ष ने जनपद शाहजहांपुर के गांव बागपुर निवासी मायके पक्ष को दी। जहां मौके पर पहुंचे मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर मार कर शव लटाकए जाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि चार माह पहले भी निधि ने गंगा में कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। मृतक निधि के दो बच्चे हैं।
पुलिस ने दी जानकारी
कोतवाली प्रभारी राम अवतार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव आरियरा में महिला की मौत की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल स्थिति साफ होगी।