Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने की आत्महत्या
–मायके पक्ष ने ससुराली जनों पर लगाए गंभीर आरोप
–पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–कायमगंज नगर के मोहल्ला चिलांका का है मामला
क्या है पूरा मामला
गुरुवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर के मोहल्ला चिलांका निवासी आमिर की 32 वर्षीय पत्नी फरीन ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। फरीन की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने महिला का शव फंदे से उतार लिया। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतिका के दो बच्चे मिज़ान और ओमाम है। कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा ने जानकारी दी कि मौत की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई थी। वहीं शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
मायके पक्ष ने लगाए ससुरालीजनों पर आरोप
आपको बता दें कि बेटी की मौत की सूचना पर पहुंचे पिता जाहिद अली ने दामाद अमीर पर बेटी फरीन के साथ मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि आमिर व फरीन की शादी 5 साल पहले हुई थी। शादी के बाद दामाद अक्सर बेटी के साथ मारपीट करता था। बेटी ज्यादातर मायके में ही रहती थी। 2 महीने पहले ही आमिर उसकी बेटी को ससुराल लेकर आया था। दोनों के बीच विवाद को लेकर उनका मामला न्यायालय में विचाराधीन था। घटना के दिन भी अमिर ने बेटी के साथ मारपीट की थी।