Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां शराब के ठेके को हटाने के लिए महिलाओं ने सड़क पर जाम लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
हाइलाइट्स–
–महिलाओं ने लगाया सड़क पर जाम
–गांव से शराब के ठेके को हटाने की मांग
–शराब के ठेके पर आते हैं अराजक तत्व
–मौके पर पहुंची पुलिस ने खुलवाया जाम
–कायमगंज के उम्मेद नगला का है मामला
क्या है पूरा मामला
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के कैनल रोड स्थित नगला उम्मेद में देशी शराब का ठेका है। रविवार की शाम गांव की महिलाओं ने देशी शराब के ठेके को हटवाने के लिए सड़क पर जाम लगा दिया। आपको बता दे की लगभग आधा घंटे तक जाम लग रहा। महिलाओं के द्वारा सड़क पर जाम लगाने की सूचना पर कोतवाली प्रभारी राम अवतार व मंडी चौकी प्रभारी अवधेश यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने महिलाओं को उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही। वहीं उन्होंने महिलाओं को समझा बूझाकर जाम को खुलवाया।
क्या कुछ कहना है महिलाओं का
आपको बता दे कि महिलाओं का आरोप है कि शराब के ठेके पर अराजक तत्व आते हैं। जो आते जाते फब्तिया कसते हैं। वही उनका आरोप है कि गांव के नजदीक शराब का ठेका होने के कारण आने वाली पीढ़ी इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा।